शेयर बाजार के निवेशकों को छोटी और लंबी अवधि में मल्टीबैगर रिटर्न देकर मालामाल कर देने वाली टीटागढ़ रेल सिस्टम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। टीटागढ़ रेल सिस्टम ने सूरत मेट्रो से 857 करोड़ रुपए के नए ऑर्डर हासिल किए हैं। इसके शेयर में मंगलवार को 1.12% की कमी दर्ज की गई और वे 770 रुपए के स्तर पर थे। हालांकि इस शेयर ने पिछले 6 महीने में निवेशकों की संपत्ति को 200% बढ़ा दिया है। 20 मार्च 2020 को 24 रुपए के निचले स्तर से टीटागढ़ रेल सिस्टम के शेयर अब ₹800 के स्तर पर पहुंच चुके हैं।
₹24 का शेयर पहुंचा ₹800 पर, अब मिला ₹800 करोड़ से ज्यादा का ऑर्डर
