₹1 का शेयर पहुंचा ₹443 पर, 8 साल में 40,000% का बंपर रिटर्न


Share of ₹ 1 reached ₹ 443, 40,000% bumper returns in 8 years

शेयर बाजार की दुनिया में ऐसी कई छोटी-छोटी कंपनियां है, जिन्होंने महज कुछ सालों में अपने निवेशकों को लखपति से करोड़पति बना दिया है। ऐसी ही एक कंपनी है, मैगेलैनिक क्लाउड लिमिटेड (Magellanic Cloud Ltd)। पिछले 8 सालों में इस कंपनी ने अपने निवेशकों को 40,000 पर्सेंट से भी अधिक का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। कंप्यूटर सॉफ्टवेयर क्षेत्र में कारोबार करने वाली इस कंपनी के शेयर कल लगभग 1 फीसदी टूटकर ₹438.55पर बंद हुए हुए । हालांकि, साल 2015 में इस कंपनी के शेयर की कीमत महज़ 1 रुपए थी।

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen