कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल के अध्यक्ष केपी शर्मा ओली के अनुसार वह राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए शुरुआत से आम सहमति बनाने के प्रस्ताव के विरुद्ध है। राष्ट्रपति पद यूएमएल को ही मिले इसके लिए केपी शर्मा ओली सभी सहयोगी दल को एक जुट होने के लिए जोर दे रहे हैं। शुक्रवार के उच्चस्तरीय बैठक के दौरान प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल के बीच इस मुद्दे को लेकर बड़ी मतभेद हुई।
नेपाल में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर गंभीर मतभेद।
