बिहार के मुज्जफरपुर में डबल मर्डर से सनसनी, सुसासन बाबू की खुली पोल क्या जंगल राज रिटर्न?


Sensation from double murder in Muzaffarpur, Bihar, Susan Babus open pole, what is the jungle raj return?

बिहार के मुज्जफरपुर में एक ताजा घटना सामने आई है जहा एक वकील से मिलने गए एक प्रॉपर्टी डीलर और उसके गार्ड को अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि चार हमलावर ने इस घटना को अंजाम दिया, पांच लोगो को गोली लगी है जिसमे 3 लोगो की मौत हो गाई है और 2 लोगो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहा पर दोनो कि हालत गंभीर है। अभी तक कोई हमलावर पकड़ा नहीं गया है । पुलिस का कहना है ओ सीसीटीवी का फुटेज खंगाल रही है और अपराधियो को जल्दी पकड़ लिया जाएगा, बाकी मौके पे भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen