भगवान शिव को कचोरी खरीदते देख कर महाकाल के पुजारियों ने किया OMG-2 फिल्म का विरोध।


Seeing Lord Shiva buying Kachori, the priests of Mahakal opposed the OMG-2 film.

OMG-2 फिल्म में भगवान शिव को दुकान से कचोरी खरीदते हुए देख कर महाकाल मंदिर के पुजारियों ने इस सीन का कड़ा विरोध किया है और फिल्म के मेकर्स को लीगल नोटिस भी भेजा है। हालाकी फिल्म को सेंसर बोर्ड ने A सर्टिफिकेट दे दिया है। फिर भी महाकाल मंदिर के पुजारियों के अनुसार उनको ऐसा प्रतीत हो रहा है की फिल्म में अश्लील सीन होंगे। जो भी सीन महाकाल मंदिर में शूट किए गए है, उन सभी हो हटाना चाहिए। महाकाल मंदिर के शॉट्स में अश्लीलता परोसने पर देशभर में फिल्म निर्माता, निर्देशक और एक्टर अक्षय कुमार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही उज्जैन में फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा दी जाएगी। बता दे की हाईकोर्ट के वकील अभिलाष व्यास ने अखिल भारतीय पुजारी महासंघ की ओर से 7 अगस्त को यह नोटिस भेजा था।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen