हिजबुल्लाह, हमास और इस्लामिक जिहाद की लेबनान में सीक्रेट मीटिंग


Secret meeting of Hizbullah, Hamas and Islamic Jihad

इजराइल के खिलाफ लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्लाह, फिलिस्तीन इस्लामिक जिहाद, और हमास एक साथ आए हैं और गाजा और पश्चिम बैंक में इजराइली हमलों को रोकने की चर्चा की है। ईरान के मंसूबों की कामयाबी के तौर पर इस बैठक को देखा जा रहा है। दरअसल, ईरान कई सालों से चाहता था कि तीनों संगठन मिलकर इजराइल के खिलाफ मोर्चा खोल दें। अब ऐसा ही कुछ हो भी रहा है। तीनों संगठनों के बीच बढ़ता को-ऑर्डिनेशन दिख रहा है।हमास ने 7 अक्टूबर को इजराइल पर हमला कर दिया। 8 अक्टूबर को लेबनान की तरफ से भी हिजबुल्लाह ने इजराइल पर रॉकेट दागे। साथ ही,फिलिस्तीन इस्लामिक जिहाद ने भी रॉकेट से हमले किए थे।

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen