इस्राइल में फंसे भारतीयों का दूसरा जत्था शनिवार को नई दिल्ली पहुंच गया है। ऑपरेशन अजय के तहत 235 लोग, जिनमें दो शिशु भी शामिल हैं, विशेष विमान से दिल्ली पहुंचे। भारतीय विदेश राज्य मंत्री रंजन सिंह ने उनका स्वागत किया। इस्राइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध में करीब 3000 लोगों की मौत हो चुकी है, और इस मामले में भारतीय नागरिकों की वापसी के लिए ऑपरेशन अजय चलाया गया है जिसके तहत कई जत्थे भेजे जा रहे हैं।
इज़राइल से भारतीयों का दूसरा जत्था दिल्ली पहुंचा
