गाज़ा के सबसे बड़े रिफ्यूजी कैंप पर दूसरा हमला


Second attack on Gazas biggest refugee camp

इजराइल और हमास के बीच की जंग 26वें दिन पर है, जिसमें आज इजराइल ने उत्तरी गाजा के जबालिया रिफ्यूजी कैंप पर हमला किया है। यह इसी कैंप पर हुआ  दूसरा हमला है। मंगलवार रात को इज़राइल ने इस हमले में हमास के एक सीनियर कमांडर को मार गिराया। वहीं, हमास के हमलों में कई लोगों की मौत हुई है और सैकड़ों घायल हुए हैं। गाजा के जबालिया कैंप के हमले के बारे में अब तक कुछ जानकारी नहीं मिली है। इसका कारण कम्युनिकेशन  ठप होना हो सकता है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen