यूपी के बरेली में चीनी शुगर मिल की महाप्रबंधक ज्योति मौर्य और प्रयागराज में सरकारी सफाई कर्मचारी आलोक मौर्य का किस्सा जगजाहिर हो चुका है। अपनी पत्नी ज्योति पर आलोक ने रिश्ते में धोखा देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। उनके अनुसार शादी के बाद उसने ज्योति को पढ़ाने में काफी पैसा खर्च किया उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में चयनित होकर अधिकारी बनने के बाद उसने यूपी के पीसीएस अधिकारी मनीष दुबे संग अवैध रिश्ते बना लिए। हालाकि आलोक की पत्नी ज्योति मौर्य ने इन सारे आरोपों को झूठा करार दिया है। उनके अनुसार सारे आरोपों की जांच उनके ऊपर के अधिकारी कर रहे हैं। उन्होंने अपने पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है। दोनों बीच बात अब तलाक तक पहुंच चुकी हैं। ज्योति के पिता पारसनाथ मौर्य के अनुसार शादी के समय आलोक ने वह ग्राम पंचायत अधिकारी है, यह झूठी बात कह कर शादी की थी। जबकि वह एक सफाई कर्मी निकला। उनकी बेटी और दामाद का रिश्ता झूठ के बुनियाद पर खड़ी थी। बता दें कि दोनों की शादी 2010 में हुई थी। उनकी दो जुड़वां बेटियां भी है। इस मामले के सामने आने के बाद सोशल साइट्स पर कई महिलाओं बयान दिया की ज्योति मौर्य की घटना को जान कर उनके पतियों ने उनकी भी पीसीएस तैयारी बीच में ही छुड़वा दी है।
SDM ज्योति मौर्य के पिता ने खोले राज बोले की शादी ही झूठ की बुनियाद पर खड़ी थी।
गोरखपुर के CCTV व्यवसायियों का दल ADITI INFOTECH के नेतृत्व में थाईलैंड रवाना।
हरेंद्र यादव हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा। मांझी के मुबारकपुर की घटना।
पश्चिम बंगाल में तबाही मचा सकता है साइक्लोन वायॅपर जॉय।
स्कूल ब्लॉक शकरपुर में सरस्वती पूजा धूम धाम से मनाई गयी।
दिव्या भारती 21 फिल्में कर टॉप एक्ट्रेस बनीं थीं।
आरएसएस मुख्यालय को उड़ाने की धमकी।
थाईलैंड टूर से लौटे गोरखपुर के सीसीटीवी व्यवसाई। हाई फोकस को दिया धन्यवाद।
चिकित्सकीय संस्थानों के डॉक्टरों के पंजीकरण में फर्जीवाड़ा।
Add DM to Home Screen