उत्तर प्रदेश सरकार ने फैसला लिया है कि अब से स्वतंत्रता दिवस पर कोई 'छुट्टी' नहीं रहेगी। जिसका मतलब है उत्तर प्रदेश में स्कूल, कॉलेज, सरकार और गैर सरकारी दफ्तर व बाजार बंद नहीं होंगे। दरसरल इस साल आजादी के 75 साल पूरे होने की खुशी में देशभर में जश्न मनाया जा रहा है। इसलिए उतर प्रदेश सरकार ने यह फैसला लिया है। इस बार अमृत महोत्सव के दौरान स्कूल और संस्थानों पर सफाई का कार्यक्रम आयोजित होगा। इस सप्ताह को स्वतंत्रता सप्ताह मनाया जाएगा और 11 से 17 अगस्त तक इस दौरान सभी घरों ,सरकार और गैर सरकारी दफ्तरों व संस्थानों में सार्वजनिक स्थलों पर तिरंगा फहराया जाएगा।