सोमवार से फिर दिल्ली में खुलने वाले है स्कूल, जानिए किन चीजों पर अब भी रहेगी रोक।


Schools are going to open in Delhi again from Monday, know which things will still be stopped.

शनिवार को राजधानी दिल्ली में एक्यूआई गंभीर से बेहद खराब की श्रेणी में आ गई है और GRAP- 4 के नियम को भी दिल्ली- एनसीआर में हटा दिया गया है। इसी बीच दिल्ली सरकार ने एक नोटिस जारी कर सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल 20 नवंबर से खुलने की जानकारी दी है। इसके बाद, आउटडोर खेल गतिविधियों में स्कूली बच्चों को शामिल होने की परमिशन नहीं दी जाएगी और स्कूल में मॉर्निंग असेंबली भी बंद रहेगी।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen