अब तक 1500 फ़ीसदी रिटर्न दे चुका है सर्वेश्वर फूड्स लिमिटेड का शेयर


Sarveshwar Foods Limited has given 1500 percent returns so far

3 साल पहले 9 अप्रैल 2020 को ₹8 के निचले स्तर से अब तक निवेशकों को 1500 फीसदी का रिटर्न दे चुके सर्वेश्वर फूड्स लिमिटेड के शेयर निवेषकों के लिए फायदेमंद हो सकते हैं। करीब 405 करोड रुपए के मार्केट कैप वाले सर्वेश्वर फूड्स लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का उच्च स्तर ₹138 जबकि 52 हफ्ते का निचला स्तर ₹45 है. गुरुवार को शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव के दौर में भी सर्वेश्वर फूड्स लिमिटेड के शेयरों में 1.72 फ़ीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह ₹2 की मजबूती के साथ ₹124 के लेवल पर पहुंच गई। पिछले 1 महीने में सर्वेश्वर फूड्स के शेयर ने निवेशकों को 20%का रिटर्न दे दिया है। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen