जब से शिंदे-फडणवीस सरकार बनी है, तब से उद्धव ठाकरे और उनकी पार्टी को एक झटका स लगा है, क्यूंकि शिंदे के जाते ही पार्टी के कई विधायको ने भी शिवशेन का साथ छोड़ दिया था, अंतत: ठाकरे के पास से सत्ता और पार्टी भी चली गई थी। लेकिन अब संजय राऊत भी इस कड़ी मे मैदान मे उतार चुके है, उन्होंने हाल ही मे एक बयान देते हुए कहा है कि शिंदे-फडणवीस सरकार का डेथ वॉरन्ट निकाल चुका है, बस तारीख निकालना बाकी है। 15-20 दिनों में शिंदे-फडणवीस सरकार गिर जाएगी।
संजय राऊत का दावा, क्या गिर जाएगी महाराष्ट्र की सरकार?
