6 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता सानिया मिर्जा टेनिस से संन्यास लेने जा रही हैं। उन्होंने शुक्रवार को संन्यास लेने का ऐलान किया है। सानिया मिर्जा ने कहा कि दुबई का WTA 1000 इवेंट उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा। बता दे मिर्जा ने 3 विमेंस डबल्स और 3 मिक्सड डबल्स में ग्रैंड स्लैम जीते हैं। 36 वर्षीय सानिया ने पिछले साल भी संन्यास की घोषणा की थी, हालांकि बाद में उन्होंने अपना फैसला वापस ले लिया।
सानिया मिर्जा लेंगी टेनिस से संन्यास।
