भारत की टेनिस क्वीन सानिया मिर्जा ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 में मिक्स्ड डबल्स का फाइनल हार गयी है। हार के बाद फेयरवेल स्पीच में उनके आंसू छलक पड़े। बता दे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में सानिया का सफर थम गया है, टेनिस करियर में ये उनका आखिरी ग्रैंड स्लैम मैच था। फेयरवेल स्पीच देते हुए सानिया ने कहा ग्रैंड स्लैम करियर खत्म करने के लिए मेलबर्न से बेहतर कुछ नहीं, आप सभी का धन्यवाद।
सानिया मिर्जा को मिली ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में हार।
