भारत में सैमसंग ने अपने नए 5G फोन गैलेक्सी एम14 को लॉन्च कर दिया है। गैलेक्सी एम13 के अपग्रेडेशन के तौर पर गैलेक्सी एम14 को लॉन्च किया गया है। गैलेक्सी एम14 में 6.6 इंच फुल एचडी प्लस पीएलएस एलसीडी डिस्प्ले पैनल, 2,408 x 1,080 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट, ऑक्टा कोर Exynos 1330 प्रोसेसर, एंड्रॉयड 13 आधारित One UI 5, 128 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी और 6 जीबी रैम ऑप्शन जैसे फिचर्स मिलेंगे। जिसकी कीमत 13,490 रूपए रखी गई हैं।