टिप्स्टर @OnLeaks के अनुसार 15 मार्च सैमसंग गैलेक्सी Galaxy A54 5G और सैमसंग Galaxy A34 5G को लॉन्च करेगा। सैमसंग Galaxy A34 और Galaxy A54 में Exynos 1380 प्रोसेसर, मीडियाटेक Dimensity 1080 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम,256 जीबी स्टोरेज, एंड्रॉयड 13 One UI 5.0 और एक ही कैमरा मॉड्यूल जैसे फिचर्स मिलेंगे। तो वही इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत स्टोरेज के हिसाब से 36,200 रूपए से 46,800 रुपए रखी गई है।
सैमसंग लॉन्च करेगा अपने दो शानदार स्मार्टफोन।
