सैमसंग ने लॉन्च किया चार नए स्मार्ट मॉनिटर को।


Samsung launched four new smart monitors.

सोमवार को सैमसंग ने अपने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में चार नए मॉडल के स्मार्ट मॉनिटर को पेश किया है। कंपनी ने अल्ट्रा-एचडी रिजॉल्यूशन वाले दुनिया का पहला सिंगल मॉनिटर Odyssey Neo G9 को पेश किया है। Odyssey Neo G9 में 32:9 आस्पेक्ट रेश्यो, 0.1ms रिस्पॉन्स टाइम, 240Hz रिफ्रेश रेट और 1,000,000:1 डायनामिक कंट्रास्ट रेशियो जैसी फिचर्स मिलेंगे। साथ ही गेमिंग हब ऑनबोर्ड, Xbox क्लाउड गेमिंग और Nvidia GeForce Now जैसे प्लेटफॉर्म पर भी गेम को स्ट्रीम कर सकेंगे। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen