भारतीय मूल के समीर शाह बनेंगे BBC के नए चेयरमैन


Sameer Shah of Indian origin will become the new chairman of BBC

भारतीय मूल के समीर शाह ब्रिटिश मीडिया BBC के चेयरमैन चुने गए हैं। ब्रिटेन की सुनक सराकर ने ये फैसला लिया है। महाराष्ट्र के औरंगाबाद में पैदा हुए 71 साल के समीर फिलहाल जूनिपर कम्यूनिकेशन्स के CEO हैं। बतौर BBC चेयरमैन समीर हफ्ते में 3 दिन काम करेंगे, जिसके लिए उन्हें सालाना 1.67 करोड़ की तनख्वाह मिलेगी।

शाह इससे पहले BBC के बोर्ड में डायरेक्टर के पद पर रह चुके हैं। वो BBC में राजनीतिक और करेंट अफेयर्स से जुड़े मामलों के अहम भूमिका निभा चुके हैं। शाह को टेलीविजन में सेवाओं के लिए 2019 में महारानी एलिजाबेथ ने CBE यानी कमांडर ऑफ मोस्ट एक्सिलेंट ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर अवॉर्ड से सम्मानित किया था।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen