OpenAI में काम पर वापिस लौटे सैम अल्टमैन


Sam Altman returned to work in Openai

OenAI के को फाउंडर सैम ऑल्टमैन की  कंपनी के CEO के तौर पर वापसी हो गई। भारतीय समय अनुसार 18 नवंबर को उन्हें बोर्ड ने कंपनी से निकाला था। ऑल्टमैन ने वापस लौटते ही, पिछले बोर्ड के मेंबर्स और पूरी टीम के लिए एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा- मुझे यकीन है कि इस टाइम पीरियड पर किताबें लिखी जाएंगी और पहली बात जो वे कहेंगे वह यह होगी कि पूरी टीम कितनी अमेजिंग थी।

OpenAI के पिछले बोर्ड में 4 मेंबर थे। हेलेन टोनर, ताशा मैकौली, इल्या सुतस्केवर और एडम डी'एंजेलो। अब तीन मेंबर के नए बोर्ड में पुराने बोर्ड के केवल एक मेंबर एडम डी'एंजेलो बचे हैं। डी'एंजेलो ने ऑल्टमैन की बहाली में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। दो नए मेंबर्स में ब्रेट टेलर और लैरी समर्स हैं। ब्रेट को चेयरमैन बनाया गया है। वो ट्विटर और सेल्सफोर्स में काम कर चुके हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen