सालासर टेक्नो के शेयर में 10% की तेजी।


Salasar Technos stock gains 10%

गुरुवार को शेयर बाजार में कमजोरी के बावजूद, सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग के शेयरों में लगभग 10% की तेजी दर्ज की गई और इसके शेयर 121 रुपए के स्थान पर कड़ी मजबूती से काम कर रहे थे। इस कंपनी के शेयरों की मार्केट कैप 3810 करोड़ रुपए है और कंपनी ने 52 हफ्तों का उच्च स्तर छू लिया है, जबकि 52 हफ्तों के निचले स्तर से 300% का रिटर्न प्रदान किया है। पिछले 5 दिनों में भी इस कंपनी के शेयरों में 66.85 रुपए से 74% की तेजी दर्ज की गई है, और पिछले 1 महीने में निवेशकों को 83% का रिटर्न मिला है, जिससे इसके शेयर 66 रुपए से 121 रुपए के लेवल पर पहुंच गए हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen