1500% रिटर्न देने वाली सालासर टेक्नो ने लगाया नया प्लांट, शेयर में आ सकता है उछाल


Salasar Techno, who gives 1500% returns, sets new plant, can boom in stock

सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग लिमिटेड ने पिछले 6 महीने में निवेशकों को 26% का रिटर्न दिया है, और पिछले 1 साल में 62% और पिछले 5 साल में 287% का रिटर्न प्रदान किया है। कंपनी ने बड़ी खबर दी है कि उसने 96,000 मेट्रिक टन की वार्षिक क्षमता वाले जिंक गैलवेनाइजेशन प्लांट की शुरुआत की है, और यह प्लांट अब पूरी तरह से सक्रिय है। इससे कंपनी के शेयर्स में तेज़ी आ सकती है। कंपनी के शेयर ने 3 अप्रैल 2020 को 3.89 रुपए के स्तर से निवेशकों की पूंजी को 15 गुना बढ़ा दिया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen