सालासर टेक्नो के शेयर में आई 5% की तेज़ी


Salasar Techno shared 5% fast

शेयर बाजार के निवेशकों को छोटी और लंबी अवधि में मल्टीबैगर रिटर्न प्रदान करने वाले सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग के शेयर शुक्रवार को 5 फीसदी की तेजी पर 29.40 रुपए के स्तर पर कामकाज कर रहे थे। सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग के शेयरों की मार्केट कैप करीब 4640 करोड़ रुपए है और यह 52 हफ्ते का उच्च स्तर है। 52 हफ्ते के निचले स्तर 7.25 के स्तर से सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग के शेयर ने अब तक निवेशकों को 300 फीसदी का बंपर रिटर्न प्रदान किया है। पिछले 5 दिनों में सालासर टेक्नो के शेयर से निवेशकों को 11.32 फीसदी का रिटर्न मिला है, जबकि पिछले 1 महीने में 4 जनवरी को 14.69 रुपए के स्तर से सालासर टेक्नो के शेयर ने निवेशकों की पूंजी को दोगुनी कर दी है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen