सालासर ने दिया 3200% रिटर्न, मिलेगा बोनस शेयर


Salasar gave 3200% return, will get bonus share

सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग ने 1 फरवरी 2024 के रिकॉर्ड डेट के हिसाब से निवेशकों को एक के चार अनुपात में बोनस शेयर जारी किए हैं, जिससे साझेदारों को शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। इसके पहले, सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग के शेयरों ने निवेशकों को ₹36 के निचले स्तर से 27 मार्च 2023 तक 300 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है। सालासर टेक्नो के शेयर कोरोना संकट की अवधि में 17 अप्रैल 2020 को 3.78 रुपए के निचले लेवल पर चले गए थे यहां से निवेशकों को अब तक 3195 फीसदी का बंपर रिटर्न मिल चुका है। कंपनी ने चार अनुपात एक के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की भी घोषणा की है और कन्वर्टिबल वारंट और प्रेफरेंशियल इश्यू के जरिए शेयर जारी करने वाले निवेशकों को भी बोनस शेयर मिलेगा।

 

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen