एथनिक कपड़ों की बिक्री करने वाली साईं सिल्क (कलामंदिर) का स्टॉक आज शेयर बाजार में लिस्ट हुआ है। कंपनी की स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग 222 रुपये के इशू प्राइस के 4% प्रीमियम के साथ 231 रुपये पर लिस्ट हुआ। इंट्राडे में यह 238 रुपये तक पहुंचा, जिससे इशू प्राइस की तुलना में 7% की मजबूती दिखाई दी। आईपीओ का साइज 1201 करोड़ था और कंपनी ने इसके लिए 210-222 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था।
साई सिल्क ने लिस्टिंग होते ही दिया 4% का रिटर्न
