साई सिल्क ने लिस्टिंग होते ही दिया 4% का रिटर्न


Sai Silk gave 4% return as soon as it was listing

एथनिक कपड़ों की बिक्री करने वाली साईं सिल्क (कलामंदिर) का स्टॉक आज शेयर बाजार में लिस्ट हुआ है। कंपनी की स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग  222 रुपये के इशू प्राइस के 4% प्रीमियम के साथ 231 रुपये पर लिस्ट हुआ। इंट्राडे में यह 238 रुपये तक पहुंचा, जिससे इशू प्राइस की तुलना में 7% की मजबूती दिखाई दी। आईपीओ का साइज 1201 करोड़ था और कंपनी ने इसके लिए 210-222 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen