सद्दाम हुसैन की बेटी को 7 साल की सजा


Saddam Hussains daughter sentenced to 7 years

 

इराक के पूर्व राष्ट्रपति और तानाशाह सद्दाम हुसैन की बड़ी बेटी रगद हुसैन को बगदाद कोर्ट ने 7 साल जेल की सजा सुनाई है। उन पर अपने पिता की प्रतिबंधित बाथ पार्टी को प्रमोट करने के आरोप थे।2003 में अमेरिका और ब्रिटेन ने इराक पर हमला कर सद्दाम को गिरफ्तार कर लिया था और फांसी दे दी थी, जिसके बाद उसकी पार्टी को भंग कर दिया गया और उस पर प्रतिबंध लगा दिए गए थे।AFP के मुताबिक, सद्दाम हुसैन की बेटी रगद ने 2021 में एक इंटरव्यू दिया था। इसमें उसने बाथ पार्टी को प्रमोट करते हुए उसकी उपलब्धियां गिनाई थीं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen