आजाद इंजीनियरिंग के आईपीओ से सचिन तेंदुलकर हुए मालामाल।


Sachin Tendulkar became Malamal from Azad Engineering IPO.

क्रिकेट के बाद अपनी इनवेस्टमेंट इनिंग में सचिन तेंदुलकर ताबड़तोड़ कमाई कर रहे है। 9 महीने पहले सचिन तेंदुलकर ने हैदराबाद की कंपनी आजाद इंजीनियरिंग में 5 करोड़ रुपए लगाए थे, जहा 28 दिसंबर को कंपनी के शेयर बाजार में लिस्ट हुए हैं और लिस्टिंग के साथ ही उन्हे कंपनी से 531 पर्सेंट का तगड़ा रिटर्न मिला है। मतलब कंपनी के आईपीओ से उन्हे 26.5 करोड़ रुपए का नोशनल प्रॉफिट हुआ है। बता दे की, कंपनी के 438210 शेयर सचिन तेंदुलकर के पास थे और एक शेयर की कीमत 114.1 रुपए है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen