खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद, कनाडा और भारत के बीच विवाद जारी है। अब विदेश मंत्री एस जयशंकर अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से न्यूयॉर्क में मुलाकात करेंगे, जिसमें द्विपक्षीय वार्ता हो सकती है ।इससे पहले दोनों विदेश मंत्री संयुक्त राष्ट्र संघ की जनरल असेंबली यानी UNGA के सेशन के दौरान मिले थे लेकिन तब कनाडा और निज्जर को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई थी। अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने इस बारे में कुछ नहीं बताया, लेकिन भारत से निज्जर की हत्या की जांच में कनाडा का सहयोग करने की मांग की है।
अमेरिकी विदेश मंत्री से मुलाकात करेंगे एस जयशंकर।
