रेलवे का शेयर आज कल धमाका कर रहा है, रेल विकास निगम लिमिटेड(RVNL) का शेयर एक ही दिन में 14% का मुनाफा दिया है। रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL)का तिमाही राजस्व भी 4689 करोड़ से बढ़कर 6714 करोड़ हो गया है, लगभग 45% की वृद्धि हुई .तिमाही प्रॉफिट भी 358 करोड़ से बढ़कर 478 करोड़ हो गया है। ये तेजी से शेयर धारकों को मालामाल कर रहा है। 6 महीने में ये शेयर 104.76% का प्रॉफिट दे चूका है। विशेषज्ञों का मानना है कि अभी ये शेयर और लाभ दें सकता है, क्योंकि इसका परिणाम बहुत अच्छा आया है।
RVNL के शेयर में धमाका, एक दिन में ही 14% का हुआ मुनाफा
