G-20 में हुई इस अनाउंसमेंट के बाद आया RVNL, IRFC, IRCON इंटरनेशनल के शेयर में उछाल


RVNL, IRFC, IRCON International shares rise after this announcement in G-20

G20 शिखर सम्मेलन में हुए एक निर्णय के परिणामस्वरूप, रेलवे स्टॉकों में वृद्धि देखने को मिली है। G-20 में यह ऐलान किया गया था कि पश्चिम एशिया, दक्षिण एशिया और यूरोप को जोड़ने वाला एक शिपिंग एवं रेल ट्रांसपोर्टेशन कॉरिडोर विकसित किया जाएगा। इस अनाउंसमेंट के बाद IRCON International, IRFC, RVNL जैसे रेलवे स्टॉक में उछाल देखने को मिला। IRCON International के शेयर में 15% की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि IRFC के शेयरों में 10% अपर सर्किट के साथ वृद्धि हुई, और RVNL के शेयरों में भी 9.4% की तेजी देखी गई।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen