इजराइल और हमास में 22 जगहों पर जंग जारी,


Rust continues at 22 places in Israel and Hamas,

इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है, जिसमें 230 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है और 1700 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इजरायली आर्मी के प्रवक्ता रिचर्ड हेचट ने बताया कि देश की 22 जगहों पर अब भी लड़ाई चल रही है। BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, हमास  ने भी  7 अक्टूबर को 5,000 रॉकेट से 300 इजराइलियों की मौत और 1,590 घायल की रिपोर्ट दी है। इसके बाद  इजराइल ने गाजा पट्टी के 17 मिलिट्री कंपाउंड और 4 मिलिट्री हेडक्वार्टर्स पर हमला किया है। इसके बीच, इंडियन एम्बेसी ने अपने नागरिकों के लिए सतर्क रहने की सलाह दी है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen