रूस का सुपर सोनिक फाइटर जेट SU-34 लैंडिंग के दौरान सोमवार रात, 9 मंजिला रेसिडेंशियल इमारत से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई। वही 19 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए मृतकों में 3 बच्चे भी शामिल हैं। हादसा आजोव सागर से सटे रूस के यस्क शहर में हुआ। हादसे की वजह लैडिंग के पहले इसका एक इंजन फेल होना मानी जा रही है।
रूस का फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त, 13 लोगों की मौत।
