रूस के ब्लैक सी नेवी हेडक्वार्टर पर हवाई हमला।


Russias Black C Navy Headquarter an air attack

यूक्रेन ने क्रीमिया में रूस के ब्लैक सी नेवल हेडक्वार्टर पर हमला किया है, जिसमें रूस के 9 अफसरों की मौत हो गई है और 16 अन्य घायल हुए हैं। इस हमले का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक मिसाइल रूसी नौसेना के ब्लैक सी फ्लीट हेडक्वार्टर पर गिरती दिख रही है। इसके बाद इमारत में आग लग गई। BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, यह हमला स्टॉर्म शैडो मिसाइल से हुआ। इस मिसाइल की सप्लाई यूक्रेन को ब्रिटेन कफ फ्रांस कर रहे हैं। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen