यूक्रेन में मौजूद अपने कब्जे वाले 4 क्षेत्रों में रूस चुनाव करा रहा है। इस चुनाव के जरिए रूस अपनी अथॉरिटी को ओर मजबूत करना चाहता है। यह कब्जे वाले क्षेत्रों के नाम है लुहांस्क, जपोरीजिया, डोनेट्स्क और खेरसॉन। लेकिन इनमे से किसी भी क्षेत्रों में अब तक रूस का पूरा कब्जा नहीं हुआ है। बता दे की कुछ दिनों पहले ही यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा था कि जंग के बीच भी अगर पश्चिमी देश पैसे दें तो यूक्रेन में राष्ट्रपति चुनाव करवाए जा सकते हैं।
यूक्रेन के 4 क्षेत्रों में कब्जा कर चुनाव करा रहा है रूस।
