रूस ने गुरुवार को यूक्रेन के ओडेसा शहर पर 30 से ज्यादा मिसाइलें दागी। इनमें से कुछ मिसाइलें यहां बने दो बड़े पावर प्लांट में गिरीं। यूक्रेन एयरफोर्स के मुताबिक इस हमले में कोई घायल नही हुआ है। एयरफोर्स के स्पोक्सपर्सन यूरी इहनाट ने कहा कि 6 रूसी एयरक्राफ्ट से एक बार में 30 से ज्यादा मिसाइलें दागी गयी, इनमें से करीब 15 मिसाइल राजधानी कीव में भी जाकर गिरी थी।
रूस ने यूक्रेन के ओडेसा शहर पर दागीं 30 से ज्यादा मिसाइलें।
