रूस ने लगाया आईफोन पर बैन


Russia banned iPhone

रूस की डिजिटल डेवलपमेंट मिनिस्ट्री ने सरकारी कर्मचारियों के लिए आईफोन के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया है। शुक्रवार को मंत्री मकसुत शाडेव ने इसकी जानकारी दी। इंटरफैक्स न्यूज एजेंसी के मुताबिक, एप्पल के बाकी प्रोडक्ट्स जैसे आईबुक, टैबलेट्स के इस्तेमाल पर भी रोक लगाई गई है। इन डिवाइस से कोई भी सरकारी कामकाज नहीं किया जा सकेगा।रूस की फेडरल सिक्योरिटी सर्विस FSB के मुताबिक, इन डिवाइस के जरिए अमेरिका उनकी जासूसी कर रहा है। 2 महीने पहले FSB ने दावा किया था कि अमेरिका हजारों आईफोन्स को हैक कर चुका है और इनमें अमेरिकी सर्विलांस सिस्टम मौजूद हैं। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen