रूपर्ट मर्डर ने फॉक्स कॉर्प और न्यूज़ कॉर्प से दिया इस्तीफा


Rupert Murder resigns from Fox Corp and News Corp

मीडिया टाइकून रूपर्ट मर्डोक ने फॉक्स कॉर्प और न्यूज कॉर्प के चेयरमैन के पद से इस्तीफा दे दिया है। यह उनके 70 साल से अधिक के करियर का अंत है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया से अमेरिका तक फैला यह मीडिया साम्राज्य बनाया था। इसके पहले उनकी योजना फॉक्स और न्यूज कॉर्प को मर्ज करने की थी , लेकिन यह किन्ही कारणों से रद्द हो गई । उनके बेटे लाचलान मर्डोक उनकी जगह लेंगे। लाचलान मर्डोक ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि मेरे पिता यानी रूपर्ट मर्डोक बतौर एमेरिटस चेयरमैन दोनों कंपनियों को सलाह देना जारी रखेंगे।'

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen