रूट मोबाइल लिमिटेड के शेयर ने 16 अक्टूबर 2020 को ₹708 के निचले स्तर से आजतक निवेशकों की पूंजी को 120% तक बढ़ा दिया है। यह एक मोबाइल सोल्युशन कंपनी है जिसका मार्केट कैप 9060 करोड़ रुपए है। पिछले 5 साल में इसने 64% का रिटर्न दिया है और हाल ही में 40% का बंपर रिटर्न दिखाया। सुनील सिंघानिया के पास 2.6% हिस्सेदारी है और हाल ही में वोडाफोन-आइडिया के साथ करार किया है जिसके तहत वे a2p मोनेटाइजेशन सलूशन लगाएंगे।