रोनाल्डो की जर्सी की नीलामी।


Ronaldos jersey auction.

 

तुर्किये और सीरिया के भूकंप की तबाही में करोड़ों लोगों प्रभावित हुए है। जहा भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए इटैलियन युवेंतस फुटबॉल क्लब के पूर्व डिफेंडर मेरिह डेमिरल ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो की युवेंतस वाली जर्सी को नीलाम करने की घोषणा की हैं। स्थानीय एनजीओ को जर्सी के नीलामी की राशि सौंपी जाएगी। पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर के ऑटोग्राफ की हुई यह जर्सी डेमिरल को रोनाल्डो ने गिफ्ट की थी।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen