सिनेमा को समाज का आईना कहा जाता है और आर माधवन ऐसे ही एक आईने को लेकर आए हैं, जो आपको अंदर से झकझोर देगा l इस फिल्म में कहानी है, पद्मभूषण से सम्मानित ISRO रॉकेट वैज्ञानिक नंबी नारायण की हैं l जिसने रॉकेट साइंस की दुनिया में भारत को सबसे ऊंचा स्थान देने का सफल प्रयास कियाl इस फिल्म में कहानी को दो पार्ट्स मे बांटा गया हैं l पहले पार्ट में नंबी नारायण की उपलब्धियों और रॉकेट विज्ञान में उनके योगदान को दिखाया गया है, तो वहीं दूसरे पार्ट में उन पर लगे देश से गद्दारी के दाग और उन पर हुए अन्याय के खिलाफ उनकी लड़ाई को दिखाया गया हैं l इसकी खास बात ये हैं कि इस फ़िल्म में आर माधवन ने निर्देशन में डेब्यू किया है और इतनी सेंसिटिव स्टोरी होने के बावजूद भी इसमें ह्यूमर की कोई कमी नहीं हैं l