5000% रिटर्न देने वाली आरएमसी स्विचगियर देगी बोनस शेयर


RMC switchgear giving 5000% returns will give bonus share

शुक्रवार के आरएमसी स्विचगियर्स लिमिटेड के शेयर ₹4 की तेजी के साथ 718 रुपए के स्तर पर पहुंचे। पिछले 6 महीनों में इस शेयर ने निवेशकों को 261 रुपए के स्तर से 175% का रिटर्न दिया है। इसके अलावा, आरएमसी स्विचगियर के शेयरों का 52 हफ्तों का उच्च स्तर 880 रुपए और निचला स्तर 127 रुपए है। इस शेयर ने 1 साल में 500%, 2 साल में 2680%, और 3 साल में 5000% के बंपर रिटर्न प्रदान किया है। अब कंपनी ने बोनस शेयरों की मंजूरी देकर निवेशकों को आकर्षित किया है, जिसके लिए रिकॉर्ड डेट शुक्रवार  13 अक्टूबर को है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen