1 साल में 1706% रिटर्न देने वाली आरएमसी लिमिटेड अब दे रही बोनस शेयर


RMC Limited, who gave 1706% returns in 1 year, is now giving bonus share

सोमवार को शेयर बाजार में कारोबार बंद होने के कुछ ही समय पहले आरएमसी स्विचगेयर्स लिमिटेड ने बोनस शेयर देने का ऐलान किया है।कंपनी ने पिछले 6 महीने में 242% और पिछले 1 साल में 1706 % का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है। आरएमसी का मार्केट कैप 551.29 करोड़ का है।वर्तमान में कंपनी ₹802 पर ट्रेड कर रही है जो इसका 52 वीक हाई लेवल भी बन गया है।कंपनी ने 2 शेयर के बदले 1 शेयर से देने की घोषणा की है। कंपनी के निवेशकों के लिए यह एक अच्छी खबर साबित हो सकती है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen