ब्रिटेन में 'रवांडा बिल' संसद के निचले सदन में पास हो गया है, जिसे प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के लिए राहत के तौर पर देखा जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस बिल को लेकर सुनक की कंजरवेटिव पार्टी के बड़े नेता बगावत कर रहे थे। ये नेता नहीं चाहते थे कि बिल पास हो इसलिए वो सुनक के खिलाफ थे।। संसद के लोइर हाउस में बिल को पास करने के फेवर में 320 वोट पड़े, जबकि 276 सांसद इसके खिलाफ थे। बिल को अब संसद के अपर हाउस में पेश किया जाएगा। इस बिल को लेकर सुनक विरोधी नेताओं की गुटबाजी के चलते PM सुनक पर इस्तीफे का खतरा बढ़ रहा था। ये नेता सुनक के खिलाफ तख्तापलट की साजिश रच रहे थे।
ऋषि सुनक को बड़ी राहत, रवांडा बिल लोअर हाउस में पास।
