धक धक मूवी की समीक्षा: चार शानदार महिलाओ की कहानी।


Review of Dhak Dhak Movie: Story of four magnificent women.

धक धक मूवी की कहानी चार शानदार महिलाओ को केंद्र कर घूमती है। जिसमें थोड़ा सा जोश है और मूवी नाटकीय क्षणों से भरपूर है। इस मूवी में चार महिलाएं हवा के झोंके में बड़े पंखों वाले पक्षियों की तरह अपनी मोटरसाइकिलों पर बैठ कर ऊंचाइयों की यात्रा करती है। फिल्म का निर्देशन तरुण डुडेजा ने किया है और मुख्य भूमिका में रत्ना पाठक शाह, दीया मिर्जा, फातिमा सना शेख, संजना सांघी जैसे कलाकार है। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen