पिछले महीने में फुटकर महंगाई 6.83% घटी


Retail inflation declined by 6.83% in last month

अगस्त महीने में महंगाई में 6.83% की कमी दर्ज की गई है, जो की पिछले महीने जुलाई में 7.44% थी। इस गिरावट की मुख्य कारण सब्जियों के दामों में कमी है। यहां तक कि महंगाई दर अब भी RBI की 6% की ऊपरी सीमा के पार है। शहरी महंगाई दर अगस्त में 6.59% पर आ गई है, जो की जुलाई में 7.20% थी, और ग्रामीण महंगाई दर भी घटकर 7.02% पर आ गई है, जो की जुलाई में 7.63% थी। इसके साथ ही, देश की मुद्रास्फीति अगस्त में 9.94% हो गई है, जो की जुलाई में 11.51% थी।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen