जेईई मैन सेशन 2 के रिजल्ट जारी।


Results of JEE Man Sessions 2 released.

शनिवार को नैशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मैंस 2023 के रिजल्ट अपनी आधिकारिक साइट पर जारी कर दिए है। इस बार करीब 43 बच्चों ने सौ में से सौ अंक प्राप्त किए है। ज्ञात हो, इस परीक्षा में 9 लाख विद्यार्थी उपस्थित हुए थे। साथ ही, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गुवाहाटी जेईई मैंस में उत्तरीण हुए विद्यार्थियों के जेईई एडवांस के पंजीकरण 30 अप्रैल 2023 से अपनी आधिकारिक वेबसाईट पर शुरू करेगी। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen