शिक्षक भर्ती परीक्षा में 11वीं और 12वीं का परिणाम जारी।


Results of 11th and 12th continue in teacher recruitment examination.

बुधवार को शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी कर दिया है, जहा 11वीं और 12वीं कक्षा के लिए बंगाली, संस्कृत, उर्दू, हिंदी, अंग्रेजी और मैथिली विषय के शिक्षकों का रिजल्ट जारी किया गया है और बाकी विषयों के रिजल्ट आना अब भी जारी है।बता दे की शुरुआती सूची में अंग्रेजी के 2323, उर्दू में 145, हिन्दी के 525 अभ्यर्थी को सफलता मिली है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार इस लिंक से  https://spiderimg.amarujala.com/assets/applications/2023/10/17/bpsc-hindi-district-allotment_652e73334b443.pdf परिणाम देख सकते हैं। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen