बिहार के पूर्व आईएएस अधिकारी जी कृष्णैया की हत्या के आरोपी पूर्व सांसद आनन्द मोहन की रिहाई पर कृष्णैया की पत्नी उमा देवी ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा की हमारे साथ अन्याय हुआ है। क्यों की आनंद राजपूत है, और वे राजपूत वोट ला सकते है, इसलिए उनसे अब राजनीतिक फायदा लिया जाएगा, जो गलत है। वही दूसरी ओर आनंद मोहन ने कहा की वे पैरोल सरेन्डर के लिए वापस जेल जाएंगे।
पूर्व सांसद की रिहाई पर नाराजगी।
