रिलायंस ने NVINDIA के साथ की पार्टनरशिप


Reliance partnership with Nvindia

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने हाल ही में भारत में एडवांस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए NVIDIA के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की है। इस घोषणा के बाद, रिलायंस के शेयर मार्केट में 0.78% की तेजी के साथ 2,451 रुपए पर बंद हुए। इस पार्टनरशिप का मुख्य उद्देश्य भारत में एक बुनियादी लार्ज लैंग्वेज मॉडल डेवलप करना है। इस करार के तहत रिलायंस के जेनरेटिव ऐप्स और लैंग्वेज मॉडल के लिए NVIDIA, चिप और क्लाउड सर्विसेज प्रदान करेगा। इसका एक्जीक्यूशन और इंप्लीमेंटेशन JIO द्वारा किया मैनेज जाएगा।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen