रिलायंस डिज्नी ने ज्वाइंट वेंचर साइन किया।


Reliance Disney signs joint venture

रिलायंस और डिज्नी ने देश में एंटरटेनमेंट ब्रांड्स को तैयार करने के लिए साझेदारी का किया ऐलान। इस डील के तहत रिलायंस 11,500 करोड़ रुपये निवेश करेगी। ज्वाइंट वेंचर के अंतर्गत वायाकॉम18 का मीडिया बिजनेस स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में विलय होगा। नीता अंबानी चेयरपर्सन और उदय शंकर वाइस चैयरमैन होंगे। यह साझेदारी रिलायंस को एक बड़े एंटरटेनमेंट प्लेयर के रूप में मजबूत करेगी। इस प्रक्रिया को पूरा होने के बाद ज्वाइंट वेंचर में 16.34 फीसदी हिस्सेदारी रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास रहेगी, जबकि वायाकॉम18 के 46.82 फीसदी और डिज्नी के पास 36.84 फीसदी हिस्सेदारी रहेगी।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen