रिलायंस और डिज्नी ने देश में एंटरटेनमेंट ब्रांड्स को तैयार करने के लिए साझेदारी का किया ऐलान। इस डील के तहत रिलायंस 11,500 करोड़ रुपये निवेश करेगी। ज्वाइंट वेंचर के अंतर्गत वायाकॉम18 का मीडिया बिजनेस स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में विलय होगा। नीता अंबानी चेयरपर्सन और उदय शंकर वाइस चैयरमैन होंगे। यह साझेदारी रिलायंस को एक बड़े एंटरटेनमेंट प्लेयर के रूप में मजबूत करेगी। इस प्रक्रिया को पूरा होने के बाद ज्वाइंट वेंचर में 16.34 फीसदी हिस्सेदारी रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास रहेगी, जबकि वायाकॉम18 के 46.82 फीसदी और डिज्नी के पास 36.84 फीसदी हिस्सेदारी रहेगी।
रिलायंस डिज्नी ने ज्वाइंट वेंचर साइन किया।
